जबलपुर. कुंडम थाना क्षेत्रांतर्गत जैतपुरी पुलिया के पास बीती रात करीब नौ बजे एक बाइक चालक ने मोटर साइकिल सवार दंपत्ति को बाईक की टक्कर मार दी. जिससे दंपति मोटर साइकिल सहित गिर गये और उन्हें गंभीर चोट आ गई. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया.
पुलिस ने बताया कि ग्राम लोहारी निवासी राजू मरावी अपनी पत्नी प्रीति के साथ मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम एक्स 5429 से कुण्डम आये थे. जो शाम को अपना काम करने के बाद वापस अपने घर लोहरी जा रहे थे.
रात्रि लगभग 9 बजे जैसे ही वे जैतपुरी पुलिया के पास पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड एल 4683 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुए राजू मरावी की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
जिससे राजू व उसकी पत्नी मोटर साइकिल सहित गिर गए, जिससे दोनों को चोटे आ गई. टक्कर मारने वाला मोटर सायकल चालक घायल दंपति को कुंडम के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां से दंपति को मेडिकल रेफर किया गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.