शहडोल, देशबन्धु. संभागीय मुख्यालय शहडोल में मकर संक्रांति के अवसर पर सात दिवसीय बाणगंगा मेला का शुभारंभ सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने फीता काटकर किया और मेले के ध्वज को फहराया.बाणगंगा मेला के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्रीमती सिंह ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में भी हमारे क्षेत्र में मेलों का आयोजन किया जा रहा है.
यह कही न कही हमारी सांस्कृतिक धरोहर की झलक को प्रदर्शित करती है. उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन सामाजिक समरसता का संदेश देता है, यह केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि सामाजिक समरसता को भी प्रगाढ़ करता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाणगंगा मेला और भव्य होगा.
बाणगंगा मेला के शुभारंभ अवसर पर जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि यह बाणगंगा मेला अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक है. यहां दूर-दूर से लोग उत्साह एवं उमंग के साथ आते है. उन्होंने कहा कि लोग सूर्य, नदियों की पूजा करते है जो प्राकृति की देन और प्राकृति के प्रति लोगो की आस्था को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि मेले में आकर लोग तिल के लड्डू पतंग आदि का आनंद लेते है.विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. सभी ने मकर संक्रांति की नागरिकों को शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति भी दी गई.
बाणगंगा मेला के शुभारंभ अवसर पर उपाध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण शर्मा डोली, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, पार्षद संजीव प्रताप सिंह, प्रकाश सोनी, सिल्लू रजक, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, भाजपा नेता संतोष लोहानी, मनोज गुप्ता और श्रीमती निभा गुप्ता सहित नगर पालिका परिषद के पार्षद, अधिकारी व काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थें.
डिजीटल भुगतान कर की खरीदारी
बाणगंगा मेला के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने दुकानों में पहुंचकर कालीन, तिल के लड्डू, आचार जैसे अन्य वस्तुएं खरीदी. डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उददेश्य से उन्होंने डिजीटल भुगतान किया. बाणगंगा मेला में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की.