बिजनौर 14 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दो शिकायतकर्ताओं को खुद की लूट का मामला रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वे मालिक द्वारा दिए गए पैसों को बेइमानी से हड़पना चाहते थे।
देवेन्द्र और मोन्टी ने पुलिस को सूचित किया था कि 12 जनवरी को धनौरा निवासी सुहेल खान मालिक ने उन्हें माल लाने के लिए छोटा हाथी लेकर धनौरा से शेरकोट भेजा था। शेरकोट जाते समय रास्ते में खो नदी के पुल के पास उनसे 1 लाख 91 हजार 490 रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए गए थे। देवेन्द्र और मोन्टी ने दावा किया कि बाइक सवार चार से पांच हमलावरों ने उनका छोटा हाथी रोककर पैसे लूट लिए।उन्होंने घटना को शेरकोट थाना इलाके में होने का दावा किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) धर्म सिंह मार्शल ने कहा कि देवेन्द्र और मोन्टी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जो संदिग्ध पाए गए। जिस क्षेत्र में देवेन्द्र और मोन्टी ने लूट होने का दावा किया था, उस क्षेत्र में कोई वाहन आता-जाता नहीं दिखा।
पीड़ितों से यह भी पूछा गया कि क्या उसकी कोई दुश्मनी थी या नहीं और यह भी कि क्या उसने ऋण लिया था, जिससे उन्होंने पहले इनकार किया और फिर जांच के बाद उनके झूठ का पदार्फाश हुआ।
एएसपी ने आगे कहा कि देवेन्द्र और मोन्टी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके मालिक सुहेल खान ने 1 लाख 91 हजार 490 रुपये शेरकोट से अण्डे लाने के लिए दिए थे ।उनका इरादा माल के लिए दिए पैसों को हड़पना था। इसलिए उन्होंने लूट का मंचन किया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हाईवे किनारे पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों से नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया है।अब दोनों खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
—आईएएनएस
विमल कुमार/सीबीटी