गोटेगांव. स्थानीय नगर के बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि विगत 10 महीने से एक हितग्राही भटक रहा है और बिजली विभाग कार्यालय के चक्कर पे चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है.नगर के गांधीवार्ड एवं अन्य क्षेत्रों में विद्युत विभाग की ढील एवं सुस्त कार्यप्रणाली की वजह से बिजली के तार घरों के ऊपर झूल रहे हैं जिससे किसी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता संबंधित एक मामला है.
शिकायतकर्ता प्रकाश सिंह बझैया निवासी गांधीवार्ड के घर के ऊपर से किसानी स्कूल के रास्ते मुक्तिधाम चौराहा तक 11 हजार 11 केजी लाईन एवं एलटी विद्युत लाइन पूर्व से शिकायतकर्ता के घर के ऊपर से निकली है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ महीनों पूर्व उनकी पुत्री विद्युत लाइन के संपर्क में आने से करंट का शिकार हो चुकी है. तथा इसी विद्युत लाइन के कारण अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी है.
यह कि बिजली विभाग के द्वारा लगभग 10 माह पहले विद्युत लाइन शिफ्टिंग के लिए दो विद्युत पोल लगा दिए गए हैं. लेकिन उन विद्युत पोल में अभी तक बिजली के तार नहीं खींचे गए है.
जबकि तार शिफ्टिंग के लिए यह पोल 10 माह पहले से तैयार खड़े हैं इन विद्युत पोल में सिर्फ तार खींचना बाकी है.लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता के चलते यह कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है.
शिकायतकर्ता ने माग की है. बिजली के झूलते तारों को घर के ऊपर से हटाया कर विभाग द्वारा खड़े किए गए विद्युत पोल से तारों को जोड़ा जाए जिससे भविष्य में कोई गंभीर दुर्घटना दोबारा घटित ना हो. शिकायतकर्ता के द्वारा अनेक बार विद्युत विभाग में शिकायत की गई है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है.
Comments 2