अररिया, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के अररिया से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास से मंगलवार को जनता दरबार में आए एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अब्दुल के रूप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक, सांसद मंगलवार को जब जनता दरबार में लोगों की समस्या सुन रहे थे, तभी बनगामा गांव निवासी अब्दुल सांसद से मिलने पहुंचा था। जब उसकी तलाशी लेने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और तलाशी के दौरान एक पिस्तौल बरामद हुआ।
अररिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, “मंगलवार को अररिया के सांसद प्रदीप सिंह की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त बिहार पुलिस के हाउस गार्ड द्वारा सांसद के आवास पर मिलने आए आगंतुकों की सुरक्षा के मद्देनजर जांच के क्रम में एक व्यक्ति को देशी पिस्तौल एवं सात जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अब्दुल गफ्फार (55) बनगामा टोला, खैरूगंज वार्ड नंबर- 2, थाना अररिया बताया। इस संबंध में गहराई से जांच की जा रही है। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में अररिया थाना अंतर्गत केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।”
हाल ही में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शिरकत की थी। इस बयान का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है।
प्रदीप सिंह ने कहा कि सुरक्षा गार्ड ने भाग रहे एक व्यक्ति को दौड़ा कर पकड़ा है। उसके पास से पिस्तौल बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि अब उसकी मानसिकता क्या हो सकती है, समझा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अररिया, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के अररिया से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास से मंगलवार को जनता दरबार में आए एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अब्दुल के रूप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक, सांसद मंगलवार को जब जनता दरबार में लोगों की समस्या सुन रहे थे, तभी बनगामा गांव निवासी अब्दुल सांसद से मिलने पहुंचा था। जब उसकी तलाशी लेने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और तलाशी के दौरान एक पिस्तौल बरामद हुआ।
अररिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, “मंगलवार को अररिया के सांसद प्रदीप सिंह की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त बिहार पुलिस के हाउस गार्ड द्वारा सांसद के आवास पर मिलने आए आगंतुकों की सुरक्षा के मद्देनजर जांच के क्रम में एक व्यक्ति को देशी पिस्तौल एवं सात जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अब्दुल गफ्फार (55) बनगामा टोला, खैरूगंज वार्ड नंबर- 2, थाना अररिया बताया। इस संबंध में गहराई से जांच की जा रही है। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में अररिया थाना अंतर्गत केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।”
हाल ही में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शिरकत की थी। इस बयान का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है।
प्रदीप सिंह ने कहा कि सुरक्षा गार्ड ने भाग रहे एक व्यक्ति को दौड़ा कर पकड़ा है। उसके पास से पिस्तौल बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि अब उसकी मानसिकता क्या हो सकती है, समझा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम