गोपालगंज, 14 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिला के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आईएएनएस को बुधवार को बताया कि अब्दुल सलाम की हत्या के मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान फिरोज आलम, मोहम्मद अदुद और मोहम्मद शकुर के रूप में की गई है।
12 फरवरी की रात नगर थाना के तुरकाहा पुल के पास अपराधकर्मियों ने एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम