जबलपुर. मंझौली थानान्तर्गत बीडी ठेकेदार की हत्या की मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. बीडी ठेकेदार की हत्या आपसी रंजिष के कारण षडय़ंत्र रचकर की गयी थी. पुलिस ने हत्या में अपराध व साजिष में ष्षमिल सभी सात आरोपियों को गिरफतार कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदग्राम के समीप बीड़ी ठेकेदार कृष्ण कुमार पटेल व उसके कर्मी छोटेलाल झारिया 24 अक्टूबर की शाम धारदार हथियार से हमला किया गया था. इस घटना में बीड़ी ठेकेदार की मौत हो गयी थी तथा उसके कर्मचारी को गंभीर चोटें आई थी. घायल कर्मी छोटेलाल ने बताया था कि वह कृष्ण कुमार पटेल के पास दस सालों से मजदूरी कर रहा है.
दोनों घटना की शाम को मोटरसाइकिल से साप्ताहिक बाजार कर वापस आ रहे थे. नंदग्राम मोड़ के आगे पुराने विवाद को लेकर लवकुश पटैल ने बका से कृष्णकुमार पटैल पर 2-3 बार हमला कर दिया. जिससे कृष्णकुमार को सिर में पीछे चोट आ गयी हम दोनों मोटर सायकल सहित रोड़ में गिर गये. उसके बाद लवकुश बका से और सोनू ने अपने पास लिये डंडे से मारपीट करने लगे. मुकेश ठाकुर और राकेश पटेल को आता देखकर दोनों अपनी मोटर सायकल छोडकर खेत में भाग गये. उपचार के कृष्ण कुमार पटेल की मृत्यु हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर मिली मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एम ई 0277 के वाहन मालिक की तलाश करते हुये वाहन स्वामी दीपक पटेल निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की.
बिना अधिग्रहण निजी भूमि पर बना दी सार्वजनिक सड़क
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ग्राम मनगंवा निवासी छोटू उर्फ योगेन्द्र पटेल जो उसकी मौसी का लड़का है तथा लवकुश पटेल जो छोटू उर्फ योगेन्द्र की बुआ का लड़का है, दोनो के द्वारा करीब 20 दिन पहले सकरा पहुंचकर पुरानी रंजिश के चलते अपने परिवार के कृष्णकुमार पटेल को मारपीट कर डराने धमकाने के लिये विनोद गोंड से चर्चा कराने के लिये कहा गया था. तब विनोद गोंड को बुलाकर दोनो की चर्चा कराई थी तो विनोद कृष्णकुमार को मारने के लिये तैयार हो गया था . कृष्णकुमार पटेल के हर गुरुवार को मझ्ंाौली बाजार करने आने की वजह से घटना कारित करने का दिन गुरुवार चुना गया. जिसके बाद राईजर पाईप खरीदे गये और उन्हीें से हमला कर उक्त वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने षडय़ंत्र रचकर बीड़ी ठेकेदार की हत्या करने वाले सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह आरोपी पुलिस गिरफ्त में-
पुलिस ने लवकुश पटेल पिता स्व. बद्री पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां थाना मझौली, सतेन्द्र उर्फ सोनू पटेल पिता देवकरण पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां थाना मझौली व हरिशंकर झारिया उर्फ भूरा पिता बिहारी लाल झारिया उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां थाना मझौली को गिरफ्तार किया. इसके अलावा छोटू उर्फ योगेन्द्र पिता मुन्नालाल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां थाना मझौली, अमित उर्फ अंतू गोंड पिता राम सिंह गोंड उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन, विनोद गोंड पिता सुब्बी गोंड उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन व दीपक पटेल पिता वकील पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन को अभिरक्षा में लिया है.