पन्ना. जहां एक ओर भाजपा की केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रचार प्रसार पर करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहें है, तथा गरीब एवं दलित आदिवासी लोगो के लिए महत्वाकांक्षी योजना बताया जा रहा है, एवं गरीबो को छत देने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जाने का लगातार ढिढौरा पीटा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गरीब, असाहय एवं योजना के लिए पात्र लोगो को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
इसी प्रकार का मामला नगर पालिका पन्ना का सामने आया हैं, वार्ड क्रमांक 28 में रहने वाली बृद्ध, बेवा, आदिवासी महिला माया आदिवासी नें बताया कि मेरे पति का देहांत हो गया है, दो लड़कीयां थी, जिसमें एक की शादी हो चुकी है तथा एक लड़की की शादी करना है, पुराना झोपड़ीनुमा मकान बना हुआ है, जो जीर्णषीर्ण हालत में है, मेरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाये जाने का आवेदन दो तीन बार नगर पालिका मे दिया गया है, लेकिन आज दिनांक तक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं किया गया है.
इसके पूर्व हमारा घर ग्राम पंचायत दहलान चौकी के अन्तर्गत आता था, उस समय भी ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा आवास स्वीकृत नहीं कराया गया. वर्ष 2021 में हमारा घर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 28 में आ गया है, लेकिन नगर पालिका द्वारा भी आवास स्वीकृत नहीं किया गया है.
जबकी नगर पालिका क्षेत्र में विगत वर्ष 2 हजार से अधिक आवास स्वीकृत किये गये थे, जिनमें अधिकांश अपात्र लोगो को जिम्मेवार अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा आवास दिये गये थे, लेकिन हम गरीबो की कोई सुनने वाला नहीं है, पीड़ित नें जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी से आवास स्वीकृत कराये जाने की मांग की है.