बेंगलुरू, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बेंगलुरू में 100 से ज्यादा नए कोविड मामले सामने आए हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटों में पूरे राज्य में 284 नए मामले दर्ज किए गए। जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,410 हो गई। वहीं 132 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए।
राज्य हर दिन शाम को कोविड संबंधित नंबर जारी करता है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कोरोना से एक मरीज की मौत की सूचना भी मिली है। डेली पॉजिटिविटी रेट 3.22 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.90 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि वे कोविड के मामलों की संख्या में, खासकर रविवार को बेंगलुरु में आईपीएल मैच के बाद लगातार वृद्धि देख रहे हैं।
बेंगलुरु शहरी जिले में एक दिन में 170 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं। शहर में कुल सक्रिय मामले 757 हैं।
शिवमोग्गा जिले में भी नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और 34 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। बल्लारी में 20 नए मामले सामने आए हैं जहां पहले एक अंक में मामले दर्ज किए गए थे। अन्य सभी जिले शून्य या एक अंक में मामले दर्ज कर रहे हैं।
सरकार ने टेस्ट बढ़ा दिए हैं और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 9,043 कोविड टेस्ट किए गए।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी