मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री दीपक केसरकर ने कांग्रेस नेता और विधान परिषद सदस्य भाई जगताप के बयान पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, और इस बयान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यही एकमात्र उपाय है, अन्यथा अगर कोई इस तरह से बोलता रहेगा, तो संवैधानिक संस्था की महत्ता और गरिमा बरकरार नहीं रहेगी। मैं भाई जगताप को अच्छी तरह से जानता हूं। उनकी ओर से इस तरह का बयान आना बिल्कुल ठीक नहीं है। कांग्रेस नेता को चुनाव आयोग से माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए गए हैं। महाराष्ट्र की जनता ने महायुति की सरकार पर दोबारा भरोसा करते हुए भारी समर्थन दिया है। महा विकास अघाड़ी की करारी हार हुई है। महा विकास अघाड़ी इस हार को पचा नहीं पा रही है और गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के नेता लगातार ईवीएम में गड़बड़ी की बात कहकर चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं। कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग की तुलना “कुत्ते” से कर डाली।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा है कि मैंने 45 से अधिक राजनीति में बिताए हैं और महाराष्ट्र में इस तरह के नतीजे नहीं आए हैं। इन्होंने ऐसा कुछ काम नहीं किया है। मैं पहले से कहता आया हूं कि आज नहीं तो कल इस पर बातचीत होनी चाहिए। मैंने यह नहीं कहा कि ईवीएम हैक किया गया। मैं कह रहा हूं कि ईवीएम सेट और टेंपर की गई है। दोनों शब्द अलग-अलग हैं। यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। इन्होंने सबसे पहली कोशिश मध्य प्रदेश में की, जहां इनको (भाजपा को) कामयाबी भी मिली।
कांग्रेस नेता के विवादित बयान की चारों तरफ निंदा की जा रही है। देखने वाली बात यह होगी कि विवादित टिप्पणी के बाद आयोग क्या एक्शन लेगा।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे