भागलपुर, 24 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर लोगों में उत्साह है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें कई स्थानीय कलाकार हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में मिथिला की प्रसिद्ध नृत्य कला झिझिया और मंजूषा की प्रस्तुति महिला कलाकारों की तरफ से दी जाएगी। कार्यक्रम को लेकर कलाकारों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।
एक महिला कलाकार ने बताया कि झिझिया एक नृत्य है, जिसे हम प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में प्रस्तुत करेंगे। हम लोग अपनी संस्था की तरफ से आए हैं। यहां पर अपनी संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे। हम अपने साथ मंजूषा लेकर आए हैं। हम लोग ‘सती बिहुला’ के गेटअप में हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग देशभर में सती बिहुला की प्रस्तुति दे चुके हैं। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में हम अपनी संस्कृति को दिखाएं। हम प्रधानमंत्री को अपने कल्चर के बारे में बताना चाहते हैं।
एक अन्य स्थानीय कलाकार ने बताया कि हम लोग दिल्ली में भी अपने इस कार्यक्रम का प्रदर्शन कर चुके हैं। 2025 में हम लोग कर्तव्य पथ पर भी झिझिया नृत्य को प्रदर्शित कर चुके हैं।
इस बीच, किसानों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
किसान मनीष कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमारे सभी किसान भाई उत्साहित हैं। भागलपुर के किसान उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब प्रधानमंत्री बटन दबाएंगे और सभी किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रकम आएगी। इस उत्साह के पीछे दो कारण हैं। पहला यह है कि हम सभी को आज पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलने वाली है और दूसरा प्रधानमंत्री मोदी खुद हमारे बीच आ रहे हैं।
–आईएएनएस
एसएचके/एबीएम