भोपाल, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली है। राज्य के पांच सांसद के क्षेत्र में, जिनमें से चार भाजपा और एक कांग्रेस के हैं, वहां उनके दलों ने क्लीन स्वीप किया है।
राज्य के विधानसभा की 230 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 163 स्थान पर जीत हासिल की है तो वहीं कांग्रेस को 66 स्थान पर जीत मिली है। इस चुनाव की खास बात यह रही है कि पांच सांसद ऐसे हैं, जिनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित चार भाजपा के और कांग्रेस के नकुलनाथ के संसदीय क्षेत्र में सभी सीटें उनकी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीती है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो से सांसद हैं और उनके संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीते हैं। इसी तरह इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के संसदीय क्षेत्र की सभी नौ सीटों पर भाजपा को जीत मिली है।
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद उदय प्रताप सिंह के सभी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीतने में सफलता पाई है। देवास के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के क्षेत्र में भी भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की। वहीं, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र, जहां से कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ हैं, की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम