केपटाउन, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां दक्षिण अफ्रीका दौरे के अपने दूसरे मैच में घरेलू टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7-0 से शानदार जीत दर्ज की।
एफआईएच महिला नेशंस कप में अपनी हालिया सफलता पर सवार खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म दिखाया है। उन्होंने अभियान की शुरूआत 5-1 से जीत के साथ की और आज उन्होंने वही इरादा दिखाया, जैसा उन्होंने नौवें मिनट में उदिता के शानदार गोल से शुरू किया।
गोलकीपर सविता की अगुआई वाली टीम ने दूसरे क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बढ़ा दिया, जिससे कुछ शक्तिशाली हमलावर संयोजन बन गए। वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने सोमवार को अपने पहले मैच में सीनियर महिला टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। उन्होंने 22वें मिनट में भारत के लिए दूसरा गोल किया।
इसके बाद अनुभवी फारवर्ड रानी ने शानदार गोल किया, जो 2022 में एफआईएच हॉकी प्रो लीग के दौरान अपना पिछला मैच खेलने के लगभग छह महीने बाद वापसी कर रही हैं। उन्होंने शुरूआती गेम में भारत का पहला गोल भी किया था। दूसरे क्वार्टर के अंत तक भारत ने 3-0 की बढ़त को 6-0 तक पहुंचा दिया था।
–आईएएनएस
एचएमए/आरआर