अमृतसर, 4 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रविवार को हॉकी इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गुरजंट सिंह भी भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा हैं और उनके घर में खुशी का माहौल है।
गुरजंट के पिता बलदेव सिंह ने कहा, “भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इससे हम सभी बहुत खुश हैं। पिछली बार टीम को कांस्य पदक मिला था, और ईश्वर से कामना करता हूं कि इस बार इसका रंग बदलें। भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीते। टीम ने बहुत मुश्किल मैच खेले हैं और जीत दर्ज की है।”
गुरजंट की मां सुखजिंदर कौर ने कहा कि, “बच्चे कड़ी मेहनत करें और इस बार गोल्ड मेडल लेकर आएं। उनको बहुत-बहुत बधाई देंगे। सेमीफाइनल में जाने से पूरा परिवार खुश है। हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारा बेटा ओलंपिक खेल रहा है।”
गुरजंट के चाचा ने कहा कि, “इस जीत से बहुत खुशी हो रही है। भतीजे ने इस घर और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ओलंपिक जाने से पहले गुरजंट ने वादा किया था कि इस बार पदक का रंग बदलेगा और वह गोल्ड मेडल जीत कर आएंगे। मैच बहुत मुश्किल था, लेकिन आखिर में हम जीत गए।”
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचने पर, गुरजंट के माता-पिता को गांव के लोग बधाई देने के लिए आ रहे हैं। भारत ने पेनल्टी शूट आउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इस मौके पर हरमनप्रीत के कोच युदविंदर सिंह भी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। युदविंदर सिंह ने कहा, “हम अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीजेश ने हर बार की तरह इस बार भी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम सभी को उन पर गर्व है। हम यही दुआ कर रहे हैं कि भारतीय हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाएं और गोल्ड जीते। मुझे हरमनप्रीत सिंह पर भी गर्व है, मैं उसे प्यार से अर्जुन बुलाता हूं।”
–आईएएनएस
एससीएच/एएस