मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘ग्रहण’, ‘जामताड़ा’ और हालिया रिलीज ’12वीं फेल’ में अपने काम के लिए जाने जाने वाले एक्टर अंशुमान पुष्कर ने कहा है कि उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘हजामत’ भारत के छोटे शहर की भावना और उसके अटूट संकल्प का प्रतीक है।
अंशुमान ‘हजामत’ के साथ मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (एमएएमआई) 2023 फेस्टिवल में शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
सीरीज के बारे में बात करते हुए, एक्टर ने कहा: “मैं एमएएमआई 2023 में ‘हजामत’ पेश करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। यह प्रोजेक्ट मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, क्योंकि यह छोटे शहरों की भावना और उनके अटूट संकल्प का प्रतीक है। इसमें किरदार भरोसेमंद है। मुझे इतने प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करने का एक रोमांचक अवसर मिला।”
कलाकारों में जमील खान, संविक्का और प्रतीक पचोरी भी शामिल हैं।
यह सीरीज परिवार, दोस्ती, प्यार और अटूट दृढ़ संकल्प के विषयों से जुड़ी है।
एक्टर ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि ‘हजामत’ दर्शकों को गहरे स्तर पर पसंद आएगी। मैं सीरीज की रिलीज से पहले प्रेस और दर्शकों के साथ शो को एक्सप्लोर करने की नवीन संभावना देने के लिए एमएएमआई का आभारी हूं।”
‘हजामत’ का निर्देशन अखिल सचदेवा ने किया है और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और रस्क स्टूडियो ने किया है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी