नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। सीपीआई (एम) ने त्रिपुरा में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के बावजूद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से दूरी बनाने का निर्णय किया है। पार्टी के नेता यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।
सीपीआई (एम) ने शुक्रवार को कहा कि वह कश्मीर में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार सीपीआई (एम) ने यात्रा के समापन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि जब यात्रा सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई और केरल पहुंची, तो उन्हें पर्याप्त महत्व नहीं दिया गया।
हालांकि सीपीआई (एम) त्रिपुरा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के साथ एक संयुक्त रैली आयोजित करेगी। जहां अगले महीने चुनाव होने हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में तमाम विपक्षी दलों को शामिल होने का नेवता दिया है। खासबात ये है कि कश्मीर में होने वाले कार्यक्रम में सीपीआई हिस्सा लेगी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा दोनों राज्य से पार्टी का सफाया हो चुका है। जहां सीपीआई (एम) दशकों तक सत्ता में रही। केरल अब पार्टी का आखिरी गढ़ है। इसी के मद्देनजर पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व अब केरल इकाई की भावनाओं की अनदेखी नहीं करना चाहता, क्योंकि राज्य में सीपीआई (एम) और कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी हैं। हालांकि आलोचक ये मानते हैं कि राजनीति में कुछ भी अटल नहीं, सुविधा के हिसाब से गठजोड़ होते रहे हैं।
–आईएएनएस
पीटीके/एएनएम