नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। भारत-नेपाल संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के विदेश सचिवों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बैठक की।
नेपाल की विदेश सचिव सेवा लमसल ने कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली भारत यात्रा में विदेश सचिव विनय क्वात्रा से मुलाकात की। दोनों ने 7वीं भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक में भी हिस्सा लिया।
सेवा लमसल 8वीं एशिया आर्थिक वार्ता 2024 में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचीं, जो 29 फरवरी को पुणे में विदेश मंत्रालय और पुणे अंतर्राष्ट्रीय केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से बुलाई जा रही है।
2024 संवाद ‘परिवर्तन के युग में भू-आर्थिक चुनौतियां’ विषय पर केंद्रित है और इसमें विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में वक्ता शामिल होंगे।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में नेपाल की विदेश सचिव सेवा लमसल का स्वागत करके खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं में प्रगति के बारे में उनसे सुनकर खुशी हुई।”
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, सेवा लमसल की भारत यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच नियमित उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा निभाना है। भारत अपनी ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति के तहत नेपाल के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता है।
उनकी यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने का अवसर भी प्रदान करती है। दिसंबर 2023 में कार्यभार संभालने वाली सेवा लमसल 1 मार्च को काठमांडू लौटेंगी।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके