बिश्केक (किर्गिज गणराज्य), 8 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय महिला टीम ने चार दिन में लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए किर्गिज गणराज्य को 4-0 से हरा दिया और 2024 एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के राउंड दो में जगह बना ली।
भारत ने मेजबान टीम को इस सप्ताह पहले मैच में 5-0 से हराया था। दूसरे मैच में पहले हाफ में 10 खिलाड़ी रह जाने के बावजूद भारत ने किर्गिज गणराज्य पर अपना दबदबा बनाये रखा। संध्या रंगनाथन ने दो गोल दागे जबकि अंजू तमांग और स्थानापन्न रेनू ने एक-एक गोल किया।
संध्या ने 18वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि अंजू तमांग ने 24वें मिनट में बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। संध्या ने दूसरे हाफ में भारत का तीसरा गोल दागा जबकि स्थानापन्न रेनू ने गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया।
–आईएएनएस
आरआर