कोलकाता, 5 नवम्बर (आईएएनएस) भारत ने यहां ईडन गार्डन मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उन्हें यहां पर खेलना अच्छा लगता है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते और उनकी टीम की मज़बूती भी पहले बल्लेबाज़ी है लेकिन अंडर लाइट्स चेज़ करना उनके लिए एक चुनौती होगी। साउथ अफ़्रीका में एक बदलाव है। जेराल्ड कोएत्जी की जगह पर तबरेज शम्सी की वापसी हुई है।
प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह. मोहम्मद सिराज
साउथ अफ़्रीका : क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा, रैसी वान डेर डुसेन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी
–आईएएनएस
आरआर