दुबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। भारत से 44 रन की हार के बाद, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने हालात को अच्छी तरह समझकर शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पहले ग्रुप ए के मैचों में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से जो अनुभव लिया था, उसका पूरा फायदा उठाया।
धीमी पिच पर भारत ने 50 ओवर में 249/9 का स्कोर बनाया, जिसमें श्रेयस अय्यर ने 79 रन और हार्दिक पांड्या ने आखिर में 45 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में, वरुण चक्रवर्ती ने अपने सिर्फ दूसरे वनडे मैच में 42 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई। अब न्यूजीलैंड बुधवार को लाहौर में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी की टॉप टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
हेनरी ने माना कि भारत ने चार मुख्य स्पिनर्स के साथ खेलकर हालात का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने कहा, “भारत के पास हालात को अच्छी तरह समझने का अनुभव था, और उन्होंने उसी हिसाब से खेला। हमें पता था कि वे चार फ्रंटलाइन स्पिनर्स के साथ उतरेंगे, और उन्होंने वाकई शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने परिस्थितियों को अच्छी तरह पढ़ा और उसी के अनुसार गेंदबाजी की।”
हेनरी ने चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी स्किल दिखाई, गेंद को दोनों ओर घुमाया, और तेज गेंदें भी डालीं। वह शानदार थे, और उनकी वजह से हम पूरे मैच में दबाव में रहे।”
भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले हेनरी ने कहा कि उनकी टीम सेमीफाइनल में हार की निराशा के साथ नहीं उतरेगी। उन्होंने कहा, “हम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। इस मैच से हमने कुछ सीखा है, और जब हम पाकिस्तान में खेलेंगे तो वहां के हालात को समझकर खेलना जरूरी होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने वहां त्रिकोणीय सीरीज में कुछ मैच खेले हैं, इसलिए हम सेमीफाइनल के लिए तैयार रहेंगे। जब टूर्नामेंट के इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो हर टीम मजबूत होती है।”
दक्षिण अफ्रीका से सेमीफाइनल मुकाबले पर हेनरी ने कहा, “वे इस समय शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी टीम संतुलित है। उनके बल्लेबाजों में ताकत है और उनका गेंदबाजी आक्रमण भी बहुत मजबूत है। सेमीफाइनल या फाइनल का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है, क्योंकि इसमें आपको सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है।”
–आईएएनएस
एएस/