फरीदाबाद, 14 जून (आईएएनएस)। पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों का हाल बेहाल है, ऐसे में अब लोग सब्जियों के बढ़ते दामों से परेशान हैं।
भीषण गर्मी इन दिनों कहर बरपा रही है। तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है। गर्मी के चलते जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, और लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं अब इसका असर महंगाई पर भी देखने को मिल रहा है। सब्जियों के आसमान छूते दामों को लेकर लोग परेशान हैं। आलू, प्याज के अलावा तमाम सब्जियां अब लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं। दाम दोगुने हो गए हैं, जिससे लोगों की जेब पर खासा प्रभाव पड़ा है।
बढ़ती महंगाई को लेकर बल्लभगढ़ सब्जी मंडी के एक दुकानदार ने बताया कि गर्मी के चलते पीछे से सब्जियों की आवक कम हो रही है जिससे आलू, प्याज समेत तमाम सब्जियों के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं। दुकानदार ने बताया कि जो सब्जी पहले 10 रुपये में मिलती थी, अब उसकी कीमत 20 रुपये हो गई है।
वहीं एक अन्य दुकानदार ने कहा कि गर्मी की मार के चलते सब्जियों की कीमतों पर प्रभाव पड़ा है। लोग अब बाजारों में कम आ रहे हैं।
इसी को लेकर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए ग्राहकों ने बताया कि तमाम सब्जियां महंगी हो चुकी हैं जिसके चलते महंगाई का असर उनकी जेब और रसोई पर पड़ने लगा है इसलिए अब वह जरूरत की सब्जी ही खरीदने पर मजबूर हो रहे हैं ।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी