सतना, देशबन्धु. भारतीय जनता पार्टी ने मंडल अध्यक्षों की नई नियुक्ति की है. जिसके बाद सतना विधानसभा के कई मंडलों में विरोध के स्वर उठे रहे हैं. बाबूपुर मंडल में अग्रिवेश शुक्ला का नाम आने के बाद पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र समर्थकों ने बुधवार की दोपहर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है.
दूसरी ओर दीनदयाल मंडल में पूजा गुप्ता को अध्यक्ष बनाए जाने पर भी कुछ भाजपाई अंदर ही अंदर विरोध कर रहे हैं. कोठी में अजय द्विवेदी के नाम से भी कुछ कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि भाजपा के शीर्ष नेताओं का कहना है कि कार्यकर्ता और दायित्व बदलते रहते हैं, निर्वाचन अधिकारी का काम होता है नियुक्ति करना. ऐसे में विरोध करना सही नहीं है.
बाबूपुर मंडल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर अपने मर्जी से ही अध्यक्ष का चुनाव करना था तो फिर बूथ अध्यक्षों से वोटिंग क्यों कराई गई? मंडल अध्यक्षों के चुनाव से जहां नाराजगी है उसे पाटने के लिए बड़े नेता प्रयास कर रहे हैं, लेकिन व्यक्ति विशेष का विरोध भविष्य में सामने आ सकता है.