मंदसौर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंदसौर सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पीएम ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
वहीं, इस घटना पर राष्ट्रपति ने भी शोक जताया है। राष्ट्रपति ने कहा, ”मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखद है। मैं मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी एक वैन बुढ़ा-टाकरवत क्रॉसिंग के पास कचरिया चौपाटी गांव में खुले कुएं में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक बचावकर्ता भी शामिल है। वहीं, दो छोटे बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, वैन ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट गहरे कुएं में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय निवासी मनोहर सिंह ने वैन में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वैन में मौजूद एलपीजी गैस से निकले जहरीले धुएं की चपेट में आने से उनकी भी जान चली गई। बाइक सवार गोबर सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई।
नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने आईएएनएस को बताया कि बचाव कार्य अभी भी जारी है और भारी मशीनों जैसे जेसीबी और क्रेन की मदद से कुएं से शवों और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कई यात्रियों की दम घुटने से मौत हो गई।
राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और घायलों की गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया है। देवड़ा ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वैन उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के अंतरी माता मंदिर जा रही थी। वैन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से कई दम घुटने और दुर्घटना की चपेट में आकर जान गंवा बैठे। हादसे में बचाए गए लोगों में 26 वर्षीय माया कीर और तीन व 12 वर्ष के दो बच्चे शामिल हैं, जिन्हें उपचार के लिए मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन द्वारा हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है।
–आईएएनएस
डीएससी/सीबीटी