सतना, देशबन्धु. मजदूरी के बहाने एक महिला को ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया गया. महिला की रिपोर्ट पर चित्रकूट थाना पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अदालत में पेश करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार, नयागांव चित्रकूट में रहने वाली महिला ने अपने पति के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 जनवरी को वह रोज की तरह सुबह 9 बजे अपने घर से मजदूरी के लिए आरोग्यधाम गेट के पास गई थी. तभी राजकुमार केवट उर्फ काका पिता भूरा केवट निवासी छीरपुरवा ताला आया और मजदूरी के बहाने उसे आटो में बैठाकर ले गया. स्फटिक शिला मोड़ के पास उतरने के बाद काम करने के बहाने नदी के उस पार जंगल के तरफ ले गया और जबरन बलात्कार करने के बाद धमकी देने लगा.
रिपोर्ट पर धारा 64(1), 351(2) बीएनएस कायम कर पुलिस ने प्रकरण विवचेना में लेते हुए आरोपी राजकुमार केटव उर्फ काका पिता भूरा केवट (35) निवासी छीर ताला थाना कर्वी कोतवाली को उसके ससुराल ताली मोहड़ा थाना मऊ से गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाही में थाना प्रभारी चित्रकूट निरीक्षक डीआर शर्मा, एसआई बीव्ही टाण्डिया, एएसआई रामयश वर्मा, जगन सिंह बिलवाल, आरक्षक संतोष वर्मा, विनोद द्विवेदी, विपिन सिंह, आरती प्रजापति की अहम भूमिका रही.