जम्मू, 5 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर दिए एक बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने जहां इसका विरोध किया है, तो भाजपा ने इसे कांग्रेस के भीतर की सच्चाई बताई है।
भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मणिशंकर अय्यर, पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर जो कह रहे हैं, वह सच है। हालांकि, इस बात से यह भी जाहिर होता है कि उनके कांग्रेस के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं। लेकिन, जिस तरह से उन्होंने कहा कि राजीव गांधी कैंब्रिज में दो बार फेल हुए थे। जहां पर रिकॉर्ड अच्छा रखने के लिए सभी को पास कर दिया जाता है। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस में परिवारवाद हावी है, वंशवादी राजनीति के कारण ही राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने।
बता दें कि मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व पीएम राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि उनके पीएम बनने पर आश्चर्य हुआ था। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पायलट थे। वह कैंब्रिज में दो बार फेल हुए, जहां सभी को पास किया जाता है, ताकि रिकॉर्ड अच्छा रहे। लेकिन, राजीव यहां फेल हुए। अय्यर ने लंदन के इंपीरियल कॉलेज का भी जिक्र किया, जहां राजीव गांधी फेल हुए। अय्यर ने कहा कि जो व्यक्ति फेल हुआ हो उसे पीएम कैसे बनाया जा सकता है।
ज्ञात हो कि अय्यर इससे पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ। पार्टी के लोग भी इस बयान को नुकसानदेह बता रहे हैं। वहीं, भाजपा मणिशंकर अय्यर के बयान को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को कांग्रेस की हकीकत से रूबरू करवा रही है।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी