मथुरा, 7 नवंबर (आईएएनएस)। मथुरा के छात्रों ने केंद्र सरकार द्वारा ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ योजना को मंजूरी दिए पर गुरुवार को खुशी जाहिर की। उन्होंने इस योजना को स्वागत योग्य कदम बताया।
मथुरा की छात्र-छात्राओं ने आईएएनएस से बात करते हुए ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ योजना की सराहना की। उन्होंने कहा है कि यह योजना उच्च शिक्षा के लिए चलाई गई है, जो गरीब छात्रों के लिए लाभदायक साबित होगी।
छात्रा खुशबू सैनी ने कहा, ” ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ योजना एक अच्छी स्कीम है। इसका उद्देश्य यही है कि गरीब परिवार से आने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा मिले और उन्हें अधिक से अधिक प्रमोट किया जा सके। कई परिवार ऐसे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, ऐसे में पीएम मोदी द्वारा चलाई गई यह योजना बहुत अच्छी है। मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी वजह से बच्चों को उच्च शिक्षा मिल पाएगी।”
छात्रा चंचल पांडेय ने कहा, “छात्रों के लिए ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ योजना बहुत ही अच्छी है। इसके जरिए छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जा सकेगा। साथ ही जिन परिवारों में आर्थिक तंगी है, उनके लिए भी यह योजना लाभकारी साबित होगी। छात्र पैसे नहीं होने की वजह से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा बहुत ही अच्छी योजना शुरू की गई है, जो उनको पढ़ाई के क्षेत्र में आगे लेकर जाएगी।”
छात्रा मन्नू कुंतल ने ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ एक अच्छी योजना लगी है। शिक्षा की बात करें तो आज के समय में लोगों को शिक्षा हासिल करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। हर व्यक्ति शिक्षा हासिल नहीं कर पाता है और फीस भी बहुत महंगी है। इसके कारण छात्रों को लोन लेना पड़ता है। जो लोग पढ़ाई करना चाहते हैं, यह उनके लिए बहुत अच्छी योजना है।”
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे