भोपाल, 16 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और तमाम जिम्मेदार विभागों के दल भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होना है। मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई और चौथा चरण 13 मई को होगा। जबकि, मतगणना 4 जून को होगी। राज्य में वर्तमान में 5 करोड़ 64 लाख मतदाता हैं और आगे भी मतदाताओं के नाम जोड़ने का सिलसिला चल रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी जिलों के कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। जो सीमावर्ती क्षेत्र के नाके होते हैं, जो उड़न दस्ते होते हैं, एसएसटी की टीम होती है, सबने अपना काम शुरू कर दिया है। आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए सभी सतर्क हो गए हैं। आने वाले दिनों में नोटिफिकेशन, नामांकन भरने और नाम वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी और इस पूरी प्रक्रिया का प्रकाशन भी किया जाएगा।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम