भोपाल, 24 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में सक्रिय मानसून के चलते जोरदार और झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस बारिश ने कई इलाकों में मुसीबत बढ़ा दी है। आवागमन बाधित हो रहा है और कई परिवार बारिश के पानी में घिर गए हैं।
इतना ही नहीं, नदी नालों से लेकर बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है। राज्य के बड़े हिस्से में मानसून सक्रिय है और मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है।
बीते 24 घंटे की स्थिति पर गौर करें तो राज्य के बरगी, तिघरा, इंदिरा सागर सहित कई अन्य बांधों का भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते उनसे जल निकासी के लिए गेट खोलने पड़े हैं। बारिश के चलते कटनी के कई इलाकों में पानी भर गया है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
इसी तरह छतरपुर जिले में मंगलवार की शाम को धसान नदी का जलस्तर बढ़ने से 50 से ज्यादा लोग फंस गए। इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस ने एक अभियान चलाया और कई घंटे तक चले ऑपरेशन में टापू पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
टीकमगढ़ जिले की निचली बस्तियों में भी पानी भरा हुआ है। जबलपुर में भी हो रही जोरदार बारिश के चलते धनवंतरी नगर, गढ़ा, गंगासागर, मदन महल, घमापुर इलाके की अनेक कॉलोनी में पानी भर गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मानसून सक्रिय है, यहां से ट्रफ लाइन निकली है। साथ ही कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और साइक्लोन सर्कुलेशन में बदल गया है। इससे आगामी 24 घंटे में कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दो दिन बाद वर्तमान में जो सिस्टम बना है, वह कमजोर हो जाएगा। इसके अलावा 29 और 30 जुलाई को राज्य के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी