भोपाल, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश शनिवार को उपभोक्ता लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह लोक अदालत सभी जिलों मे लगेगी, इसमें उपभोक्ता संबंधी मामलों का निपटारा किया जाएगा।
मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग ने बताया है कि राज्य के सभी जिलों में शनिवार नौ सितंबर को उपभोक्ता लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
बताया गया है कि इस लोक अदालत में राज्य उपभोक्ता आयोग भोपाल में विचाराधीन बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, ऑटोमोबाइल, हाउसिंग, एयरलाइन्स और रेलवे सहित विभिन्न सेवाओं और वस्तुओं से संबंधित प्रकरणों पर विचार किया जाएगा।
साथ ही जिलों के स्तर पर भी प्रकरणों पर आपसी विचार-विमर्श से निराकरण किया जाने के प्रयास किये जायेंगे। लोक अदालत के संबंध में अन्य जानकारी भोपाल स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी