भोपाल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची में 26 प्रतिशत ओबीसी उम्मीदवारों को स्थान दिया गया है। 144 उम्मीदवारों की सूची में 39 उम्मीदवार ओबीसी वर्ग के हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणसिंह सपरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि पार्टी की पहली सूची में सभी वर्गों को ध्यान रखते हुये 39 ओबीसी, 22 अनुसूचित जाति, 30 अनुसूचित जनजाति, 19 महिलाएं, 6 अल्पसंख्यक तथा 47 सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है तथा 69 वर्तमान विधायकों को कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की सूची में शामिल किया गया है, जिसमें 65 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम उम्र के हैं।
सापरा का कहना है कि घोषित सभी 144 योद्धा ऐसे हैं जो भाजपा की झूठ, लूट, कुशासन, भ्रष्टाचार, छल, कपट और खोखो से बनाई सरकार का पर्दाफाश करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, भाजपा ने चौथी लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान के नाम की घोषणा कर यह जताया है कि वह भाजपा के मुख्यमंत्री के चेहरा नहीं हैं। जनता के बीच यह संदेश चला गया है कि शिवराज सिंह चौहान एक चला हुआ कारतूस या फ्लाप-शो हैं।
भाजपा की जमात में सात सांसदों और चार केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारने से यह भी सिद्ध होता है कि बहुत सारे रसोईये खाना खराब कर देते हैं।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी