भोपाल, 1 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नर्सिंग काॅलेजों में बीते तीन साल से परीक्षाएं न होने से नाराज छात्रों को राजभवन का घेराव करने से रोक दिया गया तो वे धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झूमाझपटी भी हुई।
राज्य के नर्सिंग काॅलेजों में परीक्षाएं न होने और घोटालों का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई के आह्वान पर सैकड़ों छात्र जेपी अस्पताल के करीब जमा हुए और उन्होंने राजभवन की ओर कूच किया तो पुलिस ने बैरीकेट्स लगाकर उन्हें रोक दिया। आंदोलनकारी छात्र कई घंटों तक सड़क पर जमा रहे।
छात्रों का आरोप है कि नर्सिंग का कोर्स दो साल का है और तीन साल बीत जाने के बाद भी प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई है। छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। छात्र मानसिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके