भोपाल, 25 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी भी जोर आजमाईश की तैयारी में है। यही कारण है कि आप और सपा की गतिविधियों में तेजी आने वाली हैं राज्य में इसी साल के अंत तक चुनाव होना तय है, राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधे मुकाबले की संभावना है, मगर तीसरा दल भी चुनावी समीकरणों को बनाने बिगाड़ने में सक्षम है, यही कारण है कि राज्य में आप और सपा जोर लगा रही है।
सपा के प्रमुख अखिलेश यादव का बुंदेलखंड दौरा अगले माह प्रस्तावित है। बुंदेलखंड वह इलाका है, जहां समाजवादी बड़ी तादाद में हैं और समाजवादी विचारधारा के लोग चुनाव भी जीते हैं। इसी तरह आप भी चुनाव की रणनीति पर काम कर रही है और पार्टी राज्य में आम आदमी पार्टी पूरी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी में है। राज्य में भ्रष्टाचार, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दा बनाकर आप चुनाव लड़ेगी। आप परिवर्तन यात्रा निकाल रही है, चार अगस्त को परिवर्तन यात्रा का होगा।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके