जबलपुर. गढ़ा थानातंर्गत मेडिकल अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज कराने आये एक पीड़ित का किसी अज्ञात चोर ने मोबाईल चोरी किया. पुलिस ने बताया कि गोसलपुर, घाट सिमरिया अलगोड़ा निवासी 40 वर्षीय जितेन्द्र भूमिया मजदूरी करता है.
14 दिसंबर को उसने अपनी पत्नी मंजूषा को उपचार के लिये मेडिकल में भर्ती कराया था. बीती रात वह मेडिकल के वार्ड में ही सो रहा था, मध्यरात्रि उसकी नींद खुली तो उसका रेडमी एमआई कंपनी का मोबाईल गायब था. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.