महाकुंभ नगर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में जारी महाकुंभ में इस्कॉन-अदाणी ग्रुप मिलकर लाखों लोगों को मुफ्त महाप्रसाद उपलब्ध करा रहा है। महाप्रसाद को तैयार करने के दौरान लहसुन-प्याज वर्जित है। खासतौर पर स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए यह महाप्रसाद पूर्ण रूप से शुद्ध होता है। 13 जनवरी से शुरू हो चुके महाकुंभ में अब तक कई करोड़ लोगों ने स्नान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अदाणी ग्रुप द्वारा तीन जगहों पर बड़े-बड़े कैंप लगाए गए हैं, जहां पर महाप्रसाद दिया जा रहा है। इसके लिए छोटे-छोटे कैंपों में भी महाप्रसाद की व्यवस्था की जा रही है। अदाणी ग्रुप-इस्कॉन की इस सेवा भाव को लेकर लोग काफी खुश हैं। कुछ लोगों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात भी की।
गोवर्धन से आए ज्ञान सिंह ने कहा, “यह अच्छा काम है। महाप्रसाद की व्यवस्था अच्छी है। अदाणी ग्रुप देश के लिए अच्छा काम कर रहा है।”
मध्य प्रदेश से आए शुभम साहू ने कहा, “हमने यहां पर महाप्रसाद ग्रहण किया। महाप्रसाद की गुणवत्ता काफी अच्छी है। हम लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा भी मिली है। गीता भी मिली है।”
नीरज साहू ने कहा, “अदाणी ग्रुप ने महाप्रसाद की अच्छी व्यवस्था की है। वाहन की व्यवस्था भी मिली है। महाप्रसाद शुद्ध घी में बनाया गया है।”
वेणुगोपाल शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन की व्यवस्था अच्छी है। संगम जाने के लिए पैदल नहीं जाना पड़ा है। एक धार्मिक पुस्तक भी मिली है। गंगा आरती के दौरान मैंने यह किताब पढ़ी है। इस किताब के माध्यम से अच्छी बात है कि वह एक लाख लोगों को महाप्रसाद दे रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि आगे जो कुंभ लगेंगे, वहां भी श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा दी जाए।”
चित्रकूट से आए मयंक तिवारी ने कहा, “नि:शुल्क सेवा से यात्रा काफी आसान हो गई है। मैं समझता हूं कि सनातन धर्म में सभी को आगे आना चाहिए। यहां पर नि:शुल्क महाप्रसाद मिल रहा है।”
मिर्जापुर से आए अखिलेश ने कहा, “अदाणी ग्रुप ने सराहनीय कार्य किया है। मैं दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं कि ग्रुप सनातन के लिए काम कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम