पटना, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि आज के दिन ही महागठबंधन की सरकार बनी थी। पूरे प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने धिक्कार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन ‘घमंडी’ गठबंधन की सरकार बनी थी। आज सही अर्थों में विकास की पुण्यतिथि, सुशासन की बरसी है।
उन्होंने कहा कि जब 10 लाख सरकारी नौकरी का हिसाब मांगा तो हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाई गई और जब कटिहार में बिजली मांगी गई तो गोलियां चलाई गई, यह इस घमंडी नीतीश कुमार सरकार का असली चेहरा है।
भाजपा नेता ने कहा कि भाजयुमो द्वारा सरकार के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें 25 लाख लोगों के हस्ताक्षर इकट्ठा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन हस्ताक्षरों के साथ एक ज्ञापन 13 जुलाई को राज्यपाल को सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज न सुशासन रहा, न विकास हो रहा। 1300 करोड़ से अधिक लागत से बन रहा पुल ढह गया, लेकिन एक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। पुल निर्माण करा रही एजेंसी पर भी कोई कारवाई नहीं हुई।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस सरकार का एजेंडा विकास का नहीं है। इनका एकमात्र एजेंडा तेजस्वी को मुख्यमंत्री और नीतीश को पीएम बनाने का है। आज चमचमाती और चौड़ी सड़कें जो दिख रही हैं, वह सही अर्थों में एनडीए की ही देन हैं। उन्होंने कहा कि इस एक साल में प्रदेश अपराध के चंगुल में चला गया।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम