मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता सरोज अहिरे ने रविवार को पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तथा अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर उन्होंने कहा है कि यह महाराष्ट्र के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। जनता की ओर से अपार समर्थन मिला है, जिसके लिए “मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं”।
यह पूछे जाने पर कि क्या आपने कभी सोचा था कि महायुति 200 का आंकड़ा पार करेगी, एनसीपी नेता ने कहा है कि उन्हें इतनी सीटों की उम्मीद नहीं थी। लेकिन, जनता के हाथों में सबकुछ होता है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम ने दिखा दिया है कि जनता किसके साथ है।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के बयान पर सरोज अहिरे ने कहा, “जब लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में सीटें जीतीं तब ईवीएम ठीक था। आज महाराष्ट्र की जनता ने हमें बहुमत दिया है तो ईवीएम में गड़बड़ है। अगर उनकी ज्यादा सीटें आतीं, तो शायद ईवीएम खराब नहीं होता। हमें चुनाव प्रक्रिया पर विश्वास रखना चाहिए।”
क्या ‘लाडली बहन योजना’ ने महाराष्ट्र चुनाव में एक्स फैक्टर का रोल निभाया। इस पर एनसीपी नेता ने कहा है कि ‘महायुति’ की सरकार ने गरीब महिलाओं को उनका हक दिलाया है और जनता ने इसका परिणाम कल जाहिर कर दिया।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ मुलाकात पर एनसीपी नेता ने कहा, “मैंने उन्हें धन्यवाद किया है। साथ में खाना खाया।”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (एसपी) को 10 सीटें मिली हैं। इस पर एनसीपी नेता ने कहा, “मैं इतनी बड़ी नहीं हूं कि इस पर टिप्पणी करूं। हम लोग जीते हैं, हम लोग खुशी मना रहे हैं। चुनाव में हार-जीत लगी रहती है लेकिन किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए।”
यह पूछे जाने पर कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, एनसीपी नेता ने कहा है कि यह तो ‘महायुति’ में शामिल राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता बैठक कर तय करेंगे। आप मेरे दल से पूछेंगे तो मैं अजित पवार का नाम लूंगी।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे