शहडोल, देशबन्धु. कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में मामूली सी बात को लेकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मंगलवार की दोपहर से पति-पत्नी का विवाद हो रहा था, मृतका की पुत्री ने विवाद की जानकारी अपने मामा और नाना को फोन पर दी. जब मायके पक्ष के लोग घर पहुंचे तो महिला खून से लथपथ पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने घायल पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचवाया जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सोमवती बैगा की हत्या उसके पति ने की है. आरोपी पति महेंद्र बैगा ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मार कर उसे मौत के घाट सुला दिया है.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती सत्यम वीडियो के पास की है. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद आए दिन होता रहता था, घटना दिनांक दिन मंगलवार की दोपहर से ही पति पत्नी विवाद कर रहे थे, और पति पत्नी की पिटाई कर रहा था, घर में उसकी एक छोटी पुत्री मौजूद थी, मारपीट की घटना देख पुत्री ने इसकी जानकारी अपने नाना और मामा को फोन पर दी थी. महिला का माइका पड़ोस के गांव पचाड़ी में हैं.
बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले में फिर नई पटकथा लिखने का प्रयास!
जब महिला के मायके के पक्ष के लोग मंगलवार की शाम 6 बजे घर पहुंचे तो देखा कि सोमवती खून से लथपथ घर के अंदर पड़ी है. जिसे देख महिला के भाई ने पुलिस को मामले की जानकारी फोन पर दी, जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पड़ी महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां महिला ने कुछ देर के अंदर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने पुत्री के बताए अनुसार आरोपी पति महेंद्र बैगा को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली प्रभारी कोतवाली रावेंद्र तिवारी ने इस संबंध में बताया कि आए दिन पति-पत्नी विवाद करते थे, कल मंगलवार की दोपहर से दोनों का विवाद हो रहा था, शाम को कुल्हाड़ी से महिला के सर में गंभीर वार कर आरोपी वहां से भाग गया, जब मायके पक्ष के लोग आए तब इसकी जानकारी मिल पाई. महिला की हत्या मामले पर मायके पक्ष की शिकायत पर आरोपी पति पर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है.