मियामी, 26 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व चैंपियन पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकाज ने पांच मैच अंक बचाकर ऑस्ट्रेलिया के थानासी कोकिनाकिस को तीन घंटे 31 मिनट में 6-7(10), 7-6(7), 7-6(6) से हराकर मियामी ओपन के अगले दौर में प्रवेश किया।
विश्व के नौंवें नंबर के खिलाड़ी 26 वर्षीय हरकाज ने 2021 में जानिक सिनर को हराकर मियामी ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने कोकिनाकिस के खिलाफ राउंड 32 का मैच जीता जो 2023 का सबसे लम्बा तीन सेट का मैच बन गया।
हरकाज ने दूसरे सेट में तीन मैच अंक और आखिरी सेट में दो मैच अंक बचाये।
इस बीच फेलिक्स ऑगर आलियासिम ने राउंड 32 मैच में तियागो मोंटेरो को 7-6(5), 7-6(8) से पराजित किया। उन्होंने यह मुकाबला दो घंटे 41 मिनट में जीता।
चौथी सीड दानिल मेदवेदेव ने स्पेन के रोबटरे कारबालेस बायना को 6-1, 6-2 से और दूसरी सीड यूनान के स्टेफानोस सितसिपास ने फ्ऱांस के रिचर्ड गास्के से वाक ओवर मिलने से अगले दौर में जगह बना ली।
–आईएएनएस
आरआर