अयोध्या, 8 फरवरी (आईएएनएस)। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। मतगणना के मद्देनजर राजकीय इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। साथ ही मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 टीमें लगाई गई हैं, जबकि चार टीमों को रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है।
मतगणना शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे। 30 राउंड में पूरी मतगणना होगी और दोपहर 3:00 बजे तक नतीजा आ सकता है। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर भारी फोर्स की तैनाती की गई है।
बता दें कि 2022 में हुए अब तक के सर्वाधिक 60.23 फीसद मतदान को पीछे छोड़ते हुए उपचुनाव में 65.35 फीसद मतदान हुआ था। यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।
चुनाव आयोग के मुताबिक मिल्कीपुर विधानसभा में सभी 414 मतदेय स्थलों में मतदान सकुशल संपन्न हुआ। मिल्कीपुर विधानसभा में अनुमानित मतदान 65.35 प्रतिशत हुआ है, जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां मतदान 60.23 फीसदी हुआ था।
मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बन जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। यहां पर उपचुनाव हुआ है। सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा था। भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा। इन दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है।
–आईएएनएस
एफएम/केआर