वाशिंगटन, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के मिसौरी प्रांत में टॉर्नेडो तूफान के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के तूफान की चेतावनी देने वाले केंद्र ने बताया कि सेंट लूई से 100 मील दक्षिण की तरफ स्थित शहर ग्लेन एलन में बुधवार तड़के 3.45 बजे टॉर्नेडो आया। डॉप्लर रडार पर यह ईएफ-2 या ईएफ-1 श्रेणी का तूफान था।
मिसौरी प्रांत के आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि मलबे का ढेर लगा हुआ है। लगता है काफी नुकसान हुआ है।
यूएसए टूडे के अनुसार, मिसौरी हाईवे पेट्रोल ने ट्वीट कर कहा कि वे ग्लेन एलेन के पास बोलिंगर काउंटी में तलाश एवं बचाव अभियान में लगी एजेंसियों की मदद कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 12 ढांचे क्षतिग्रस्त हुए हैं और कई अन्य को नुकसान पहुंचा है। यूएसए टूडे के अनुसार, सर्जेट क्लार्क पैरट ने बताया, नुकसान विस्तृत क्षेत्र में हुआ है। यह देखकर दु:ख होता है। उन्होंने कहा कि बचाव दल को घरों तक पहुंचने के लिए पेड़ों और झाड़ियों को आड़ी से काटना पड़ रहा है।
मिसौरी के गवर्नर माइक पार्सन ने तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें फोन कर संघीय सहायता का आश्वासन दिया है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी एक्यूवेदर के अनुसार, खराब मौसम और टॉर्नेडो की आशंका पूर्व की ओर बढ़ रही है।
लूईजियाना से पश्चिमी न्यूयॉर्क तक कम से कम 10 प्रांतों में तेज आंधी-तूफान की आशंका है। इन प्रांतों में इलिनॉई, ईओवा और मिसौरी भी शामिल हैं।
कुल 4.5 करोड़ आबादी के लिए टॉर्नेडो, तेज आंधी-तूफान या तेज हवाओं की एडवाइजरी जारी की गई है।
खराब मौसम के कारण डेट्रॉयट मेट्रोपॉलिटन के वायन कंट्री हवाई अड्डे और शिकागो के ओहारे तथा मिडवे हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी हुई।
पिछले सप्ताह ही मध्य-पश्चिम और दक्षिण में एक के बाद एक कई टॉर्नेडो आए थे। उनमें 30 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों घरों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा था।
तेज तूफान के इस मौसम की शुरुआत में ही अब तक कम से कम 63 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
–आईएएनएस
एकेजे/एसकेपी