मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक चौंकाने वाला सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। यहां समता नगर थाना क्षेत्र में एक 17 साल की नाबालिग युवती के साथ कुछ युवकों ने बलात्कार किया। पुलिस ने दो व्यस्क आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है।
पुलिस ने दोनों व्यस्क आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इसके अलावा नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी एक ही इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों ने लड़की को उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में जांच शुरू की और तीन आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया। युवती को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
समता नगर थाने ने नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 70 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल जांच चल रही है।
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे