मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। दक्षिण के सुपरस्टार राम चरण के 1,000 से अधिक फैंस ने मुंबई के जुहू और भिवंडी के शंकर मंदिर के आसपास लोगों को दूध उत्पाद की 7,000 बोतलें बांटी।
यह पहल राम चरण के फैंस आयोजित कर रहे हैं, जो स्टार की परोपकारी गतिविधियों से प्रेरित हैं।
राम चरण न केवल पर्दे पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं, बल्कि पर्दे के बाहर भी अपने मानवीय प्रयासों के लिए जाने जाते हैं।
कई संघों, एनजीओ, द चिरंजीवी चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए ग्लोबल स्टार ने सालों से रक्तदान शिविरों, नेत्र जांच शिविरों, कोविड राहत शिविरों जैसे कार्यक्रम का समर्थन किया है।
उनके फैंस ने सुनिश्चित किया है कि दया और करुणा की यही भावना सबको प्रेरित करती रहे।
यह अभियान मुंबई में 6 मई को और सोलापुर, महाराष्ट्र में 29 अप्रैल को आयोजित किया गया था, जहां गर्मी की लहर, बढ़ते तापमान और समग्र कुपोषण में वृद्धि को देखते हुए दूध या छाछ की 2,000 बोतलें वितरित की गईं।
–आईएएनएस
एसकेपी