नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक यात्री को 33.60 करोड़ रुपये मूल्य की 3,360 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया।
डीआरआई के अधिकारी ने कहा कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि अदीस अबाबा से इथियोपियन एयरलाइंस की उड़ान से मुंबई आ रहा एक भारतीय नागरिक मादक पदार्थ ले जा रहा हो सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई ने उस यात्री को रोका।
अधिकारी ने कहा- उसके सामान की जांच करने पर, 16 छोटे साबुन के डिब्बे बरामद किए गए। साबुन के डब्बों की पूरी तरह से जांच करने पर, अधिकारियों ने देखा कि साबुन की मोम जैसी परत के नीचे कुछ छिपा हुआ है। जिसका परीक्षण किया गया तो वह कोकीन थी।
डीआरआई ने कहा, बरामद किए गए पदार्थ का शुद्ध वजन 3,360 ग्राम था, जिसकी कीमत 33.60 करोड़ रुपये है।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम