ऋषिकेश, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के एक दिवसीय चुनावी दौरे पर ऋषिकेश आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की यह उत्तराखंड में दूसरी चुनावी रैली है। इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में आईडीपीएल मैदान में भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है। उन्होंने अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में उत्तराखंड के विकास को अभूतपूर्व गति देने का कार्य किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवभूमि की देवतुल्य जनता भी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलाकर ‘अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य को साकार करने में अपना योगदान अवश्य देगी।
11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में होने वाली चुनावी रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने संयोजक और प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी बनाया गया है।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम