सतना, देशबन्धु. ईदगाह चौक से जयस्तम्भ तक बनाई गई दो लेन की आरसीसी रोड घटिया तरीके से बनाई गई है. यह वहां के स्थानीय निवासी और आने जाने वाले राहगीर बतातें है कि जिस तरह से यह मुख्य मार्ग है और मेन बाजार को जोड़ता है, उस हिसाब से आवागमन को लेकर सड़क नहीं बनाई गई, क्योंकि इस मार्ग से दिनभर हजारो लोगों के साथ-साथ गल्ला, किराना ढोने वाले छोटे-बड़े वाहन आते जाते रहते है. यह मेन रोड रस भरी रहती है. इसके बावजूद इस मुख्य मार्ग का निर्माण घटिया तरीके से किया गया है जो सबसे बड़ा सवाल है.
सीवर होल खुला
ईदगाह चौक के कुछ दूरी पर सीवर होल खुला पड़ा है. जिसे सड़क बनाने वालों ने पूरी तरह से खुला छोड़ दिया है. इसे हादसे से बचाने के लिए सुरक्षित नहीं किया गया. जबकि यहां से दिनभर आवागमन रहता है. पास ही दोनों तरफ छोटी बड़ी दुकानें भी लगी रहती हैं और हम्माल मजदूर भी दिनभर आते जाते हैं जिससे होल के कारण खतरा बना रहता है.
हालांकि होल के ऊपर पतली जाली लगी है जो कभी भी टूट कर धंस सकती हैं. वहीं दो लेन के साथ बनाई गई इस मुख्य सड़क को दोनों लाइनों को बराबर जोड़कर निर्माण नहीं किया और घटिया रूप से सड़क बनाने को लेकर स्थानीय रहवासियों व राहगीरों का कहना है कि रोड डेड़ से दो फुट ऊंची जरूर बनाई गई है लेकिन बराबर और अच्छी तरह से रोड का निर्माण नहीं किया गया.
पड़ी है मिट्टी
इस सड़क को बने एक पखवाड़ा हो रहा है बावजूद इसके कई जगह लगे मिट्टी के ढेरों को नहीं उठाया गया जिससे आवागमन में बाधा होती है और स्थानीय दुकानदारों को भी दिक्कतें होती हैं.