मुजफ्फरनगर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 43 किलो से ज्यादा अवैध गांजा बरामद किया गया है।
पकड़े गए दोनों आरोपी गांजे की सप्लाई होटल में करते थे।
थाना मंसूरपुर पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 43 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
थाना मंसूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त — चुन्नू (32) और अल्लाऊद्दीन (38) को थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नावला फ्लाई ओवर के नीचे नावला गांव जाने वाले रास्ते पर गेट के पास से गिरफ्तार किया है।
इस अभियान में अभियुक्तों के कब्जे से 43 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल एक हुंडई आई- टेन कार को जब्त किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बरामद नशीला पदार्थ (गांजा) की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
पुलिस इनके और भी आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनकी सप्लाई किन जगहों पर थी।
–आईएएनएस
विमल/एसकेपी