मुजफ्फरनगर, 17 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब से उत्तर प्रदेश के जरिए अन्य राज्यों में भेजी जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से पकड़ी गई है।
जब्त शराब की कीमत 40 लाख रुपए है। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब ट्रक में भरकर ले जाई जा रही थी, जिसे खतौली तिराहे से जब्त किया गया। ट्रक से विभिन्न ब्रांड्स की 535 पेटी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनी राणा और गुराशिष के रूप में हुई है। दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे हरियाणा और पंजाब से अवैध शराब की तस्करी करके बिहार भेजते थे।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एकेजे