जबलपुर. सेना में मेडिकल अनफिट होने पर एक जालसाज ने युवक को अपने झांसे में लिया और उसे मेडिकल टेस्ट में फिट कराने के नाम पर उससे तीस हजार रुपये वसूल लिये. इसके बाद न तो उसे मेडिकल टेस्ट में पास कराया और न ही रुपये वापस कर रहा है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने गोराबाजार थाने में दर्ज करायी.
पुलिस ने बताया कि क्राईस्ट चर्च कम्पाउंड निवासी 21 वर्षीय मोहित बक्सी सेना में भर्ती होने के लिये 8 नवंबर को रानी दुर्गावती स्टेडियम गया था, जहां पर उसे मेडिकल अनफिट करार दिया गया. 10 नवंबर को उसकी मुलाकात फौजी यूनिर्फा में एक व्यक्ति से हुई, जिसकी नेम प्लेट में विकास कुमार गुप्ता लिखा हुआ था.
जिसने खुद को एएमसी का बताते हुए एम एच जबलपुर में पोस्टेड होना बताया. आरोपी ने फोन कर मोहित को अपने झांसे में लिया और उससे कहा कि वह उसे मेडिकल में फिट करा देगा, इसके लिये तीस हजार रुपये लगेंगे. मोहित ने गूगल-पे के माध्यम से आरोपी के एकाउंट में तीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये, इसके बाद न तो मोहित मेडिकल फिट कराया गया और न ही उसकी दी हुई राशि वापस की गई. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पर पुलिस में दर्ज करायी.