नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। स्टार भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिलचस्प बातचीत में खुलासा किया है कि अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत में वह तेज गेंदबाज बनना चाहते थे।
घुटने की सर्जरी के कारण कई महीनों तक एक्शन से बाहर रहने के बाद जडेजा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की है। जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की जीत और इसी टीम के खिलाफ पहले वनडे में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
आलराउंडर आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में महत्वपूर्ण रहेंगे, जो 31 मार्च से शुरू होगा।
स्टार स्पोर्ट्स के टाटा आईपीएल 2023 के प्रिव्यू शो स्टार्स ऑन द स्टार पर जडेजा ने खुलासा किया कि वह शुरूआत में तेज गेंदबाज बनाना चाहते थे।
जडेजा ने कहा, जब मैंने काफी पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो मैं तेज गेंदबाज बनाना चाहता था। मैं दूसरे तेज गेंदबाजों को बाउंसर डालते देखना पसंद करता था। उन्हें देखकर मैं सोचता था कि मैं भी बल्लेबाजों पर बाउंसर डालूंगा। लेकिन मेरे पास तेज गेंदबाज बनने लायक गति नहीं थी।
उन्होंने कहा,मैंने यह माही भाई को बताया कि मेरी क्रिकेट यात्रा महेंद्र सिंह चौहान, जो जामनगर में मेरे कोच थे, और महेंद्र सिंह धोनी, जो चेन्नई टीम में मेरे कप्तान हैं, के बीच रही है। मेरी क्रिकेट यात्रा इन दो महेंद्र के बीच रही है।
–आईएएनएस
आरआर