श्रीनगर, 21 मई (आईएएनएस)। अपने पिता अब्दुल गनी लोन की 21वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने रविवार को कहा कि उन्हें इसलिए मारा गया क्योंकि वो वही कहते थे जिस पर उनका विश्वास था।
अपने पिता अब्दुल गनी लोन को याद कर रहा हूं, जो वह कहते थे, उसके लिए मारे गए। दो दशक बीत चुके हैं। क्रूर हिंसा के सामने बेबसी के वो पल आज भी कायम हैं। वे हैवानियत की गंभीर याद दिलाते हैं जहां आप एक व्यक्ति को हिंसा से चुप करा देते हैं क्योंकि आप उनके विचारों से सहमत नहीं हैं।
उन्होंने कहा, टारगेटेड किलिंग आज भी होती हैं। वे पहले की तरह निर्थक हैं। आशा है कि कश्मीर हिंसा के दुष्चक्र से बाहर निकल जाएगा।
लोन ने कहा कि दुख की बात है कि हत्या के मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
आज तक लोन साहब की हत्या के लिए एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। और वह अकेले नहीं है।
उन्होंने कहा, कश्मीरियों की हजारों फाइलें हैं जहां कभी किसी को पकड़ा नहीं गया।
अब्दुल गनी लोन की 21 मई, 2002 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह श्रीनगर में मीरवाइज मौलवी फारूक के लिए एक स्मारक सेवा में भाग ले रहे थे। लोन पीपुल्स कांफ्रेंस के संस्थापक थे।
–आईएएनएस
एसकेपी